जमानत पर छूटे अपराधी की गोली मार कर हत्या

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सासाराम-चौसा पथ पर बाराडीह पुल के समीप सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अपराधियों ने जेल से जमानत पर छूटे एक अपराधी को गोली मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2020 6:26 AM

सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सासाराम-चौसा पथ पर बाराडीह पुल के समीप सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अपराधियों ने जेल से जमानत पर छूटे एक अपराधी को गोली मार दी. गोली से जख्मी अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अपराधी करगहर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी विजय राय का बेटा राजीव रंजन पटेल उर्फ सीपू पटेल (28 वर्ष) बताया जाता है.

इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन अापराधिक मामले दर्ज हैं. शहर के गौरक्षणी मुहल्ले स्थित वी मार्ट मॉल लूटकांड के बाद सीपू पटेल का नाम चर्चा में आया था. इसी के नेतृत्व में अपराधियों ने विगत पांच मार्च 2018 की रात लूट की घटना को अंजाम दिया था.

जानकारी के अनुसार, सीपू पटेल अपनी भतीजी का इलाज कराने के लिए बोलेरो से भाई-भाभी के साथ सासाराम आ रहा था कि बाराडीह पुल के समीप टायर पंक्चर हो गया. दोनों भाई टायर बदल रहे थे कि इसी दौरान पीछे लगे अपराधियों ने सीपू के पेट में सटा कर लगातार दो गोलियां मार दी और भाग निकले.

Posted by : Pritish Sahay