Coronavirus In Jharkhand : लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पलामू में बढ़ी सख्ती, सैलून को किया सील

Coronavirus In Jharkhand : मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा ) : पलामू में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन को लेकर प्रशासनिक सक्रियता बढ़ा दी गयी है. पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने विश्रामपुर व पड़वा प्रखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन उल्लंघन करने को लेकर पड़वा प्रखंड के पाटन मोड़ के पास एक सैलून को सील कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | August 8, 2020 1:01 PM

Coronavirus In Jharkhand : मेदिनीनगर (अजीत मिश्रा ) : पलामू में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन को लेकर प्रशासनिक सक्रियता बढ़ा दी गयी है. पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने विश्रामपुर व पड़वा प्रखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन उल्लंघन करने को लेकर पड़वा प्रखंड के पाटन मोड़ के पास एक सैलून को सील कर दिया.

पलामू के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने आज विश्रामपुर व पड़वा प्रखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों को मास्क पहनकर दुकान का संचालन करने का निर्देश दिया. एसडीओ श्री सिंह ने इस दौरान पड़वा प्रखंड के पाटन मोड़ के पास एक सैलून को सील कर दिया है. बताया जाता है कि एसडीओ श्री सिंह शनिवार को पड़वा होते हुए विश्रामपुर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान पाटन मोड़ पर एक सैलून खुला था. सैलून खुला देखकर एसडीओ श्री सिंह रुके और तत्काल सैलून को सील कर दिया.

एसडीओ ने कहा कि अभी लॉकडाउन के दौरान जो छूट मिली है, उसमें सैलून खोलने की इजाजत नहीं है. इसलिए सैलून चलाना नियम के विरूद्ध है. इसलिए सैलून को सील कर इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 718 हो गयी है. इसमें 339 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक की गयी. इस दौरान बताया गया कि कोरोना को लेकर पूरे जिले में 82 कंटेनमेंट जोन बनाये गये थे, जिसमें 39 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version