दीक्षांत समारोह आज, 77 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

दो घंटा 57 मिनट गवर्नर रुकेंगे दीक्षांत समारोह में

By Akarsh Aniket | October 5, 2025 8:22 PM

दो घंटा 57 मिनट गवर्नर रुकेंगे दीक्षांत समारोह में प्रतिनिधि, मेदिनीनगर नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. साथ में उच्च शिक्षा मंत्री सुदिवय कुमार व वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद कालीचरण भाग लेंगे. इस संबंध में वीसी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 77 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. 65 छात्रों का कंफर्मेशन हो चुका है. बताया कि 1045 छात्रों को डिग्रियां दी जायेगी. जिसमें यूजी के 874, पीजी के 166 व पीएचडी के पांच छात्रों को दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र डिग्री लेने के लिए उपस्थित रहेंगे. उन्हें डायस से हीं डिग्री दी जायेगी. इसके लिए अगर जरूरत पड़ी तो शाम सात से आठ बजे तक भी प्रोग्राम चल सकता है. उन्होंने कहा कि चूंकि गवर्नर का कार्यक्रम दोपहर 1:57 तक है. उसके बाद भी विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा छात्रों को डिग्रियां सोमवार को ही दी जायेगी. इस बार सभी छात्रों को डिग्रियां फोल्डर में दी जायेगी. वीसी ने बताया कि छह माह के अंदर में 60 से ज्यादा परीक्षाएं ली गयी हैं. सेमेस्टर 21-24 का फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा लेने के बाद 40 दिन में रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. छात्रों का सेशन नहीं लेट होगा. बताया कि राज्यपाल के समक्ष यह बातें हो चुकी है कि अब सितंबर के बाद यूजी में एडमिशन नहीं लिया जायेगा. क्योंकि दिसंबर में प्रत्येक सत्र के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ले ली जायेगी. सभी सेशन समय पर संचालित की जायेगी. बताया कि छह महीने में आठ हजार से ज्यादा डिग्री बनाकर वितरण किया गया है. अभी वर्तमान में 1485 लोगों ने डिग्री के लिए फॉर्म अप्लाई किया था. जिसमें से एक हजार लोगों को डिग्री दे दिया गया है. कहां से आई गेले गोतिया हमार गाना से गवर्नर का किया जायेगा स्वागत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का का स्वागत कहां से आई गेले गोतिया हमार गाना से किया जायेगा. इसका रविवार को रिहर्सल किया गया. यह गाना संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ के छात्र- छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. इसके लिए महुआडांड़ से स्नातक के 60 छात्र- छात्राएं पलामू पहुंचे हैं. इनके साथ कॉलेज के छह शिक्षक व प्रिंसिपल डॉ एमके जोश भी साथ में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है