लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ें

एक हजार सोशल इन्फ्लुएंसर्स से संवाद करेगी भाजपा

By Prabhat Khabar | April 11, 2024 9:12 PM

मेदिनीनगर.

भाजपा जिला कार्यालय में पलामू लोकसभा सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. संचालन सोशल मीडिया संयोजक सोमेश सिंह ने किया. मौके पर क्लस्टर प्रभारी पंकज पांडेय ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का है. सोशल मीडिया के माध्यम से हर लोगों को जोड़ने का प्रयास करें, तभी भाजपा के 400 पार का संकल्प पूरा होगा. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को जन-जन तक सही रूप में पहुंचाया जा सकता है. सरकार की योजनाएं व सरकार के हर संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी. चुनाव को लेकर सक्रिय रहने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सोशल इन्फ्लुएंसर्स से संवाद करेगी. हर लोकसभा में एक हजार का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री के 10 वर्षों के स्वर्णिम काल को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करना है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को भ्रमित करते हैं, जिसे लेकर हमें उन तक सही बातों को पहुंचाना है. मौके पर पलामू लोस के संयोजक विपिन बिहारी सिंह, सह संयोजक अलखनाथ पांडेय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद सिंह, उदय शुक्ला, रविंद्र सिंह, ठाकुर महतो, ओमप्रकाश केसरी, परशुराम ओझा, रामप्रवेश सिंह, जय दुबे, रघुराज पांडेय, अरविंद सिंह, सुनील पासवान, सुरेंद्र विश्वकर्मा, संतोष सिंह, डॉ अजय जायसवाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version