पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोकसभा

पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर शोकसभा

By SHAILESH AMBASHTHA | August 6, 2025 9:37 PM

हैदरनगर. थाना क्षेत्र के कोसीआरा गांव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय परिवार ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोकसंतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दें. शोक व्यक्त करने वालों में एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पंसा पंचायत उप मुखिया लीला देवी, प्रधानाध्यापक कामाख्या नारायण सिंह, शुभम सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, शिक्षक विशाल कुमार, आयुष कुमार, पंकज कुमार, शिक्षिका राजकुमारी देवी, अंशु कुमारी, सिंपल कुमारी, कुमारी साक्षी प्रिया आदि का नाम शामिल है. शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर शोकसभा

पाटन. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. कांग्रेस सह बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष रामानंद पांडेय की अध्यक्षता में सगुना स्थित आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया. स्वर्गीय शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. वहीं दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के आवाज थे. उनकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं होगा. मौके पर तुलसी पासवान, मोहाफिज अंसारी, मनोज गुप्ता, गोपाल पासवान, अजय कुमार सिंह उर्फ दीकू सिंह, पीरमोहम्मद अंसारी,शमशेर आलम,कुसुम देवी, सतीश उपाध्याय, अभय कुमार, उमा बालम उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है