पलामू में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर होगा कॉन्लेव : आनंद शंकर
पलामू में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर होगा कॉन्लेव : आनंद शंकर
मेदिनीनगर. पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर ने बताया कि पलामू में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को लेकर परिचर्चा का आयोजन 21 दिसंबर को 11 बजे ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज परिसर में होगा. इसका आयोजन पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. उद्घाटन झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व सांसद बीडी राम करेंगे. मुख्य अतिथि झारखंड चेंबर के सदस्य व पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, विधायक प्रकाश राम, विधायक रामचंद्र सिंह, मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरुणा शंकर व झारखंड चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा उपस्थित रहेंगे. चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने बताया कि झारखंड के गठन को 25 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन राज्य के अन्य प्रमंडलों की तुलना में पलामू आज भी औद्योगिक विकास से वंचित है. चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि पलामू में कोयला, जीएम लैंड, जलाशय, इंजीनियरिंग कॉलेज, आइटीआइ, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय से निकलने वाले एमबीए व एमसीए छात्र जैसी तमाम संभावनाएं मौजूद हैं, फिर भी उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहे हैं. झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उदय शंकर दुबे ने बताया कि कॉन्लेव के दौरान पलामू प्रमंडल से 51 नये सदस्यों को झारखंड चेंबर की सदस्यता प्रदान की जायेगी. मौके पर चेंबर कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
