लक्ष्य आधारित कार्यों को ससमय पूरा करें

दिशा की बैठक में सांसद ने विभिन्न योजनाओं का किया समीक्षा, कहा

By Akarsh Aniket | September 18, 2025 9:39 PM

दिशा की बैठक में सांसद ने विभिन्न योजनाओं का किया समीक्षा, कहा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. सांसद ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने व लक्ष्य आधारित कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा, पीएम आवास, विद्युत आपूर्ति, सड़क निर्माण समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मनरेगा में वेंडर चयन में पारदर्शिता बरतने और नये वेंडरों को मौका देने की बात कही गयी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि पंडवा प्रखंड में 56.8 प्रतिशत मानव दिवस सृजन कर पिछली बार की कमी को सुधार किया गया है. जेएसएलपीएस द्वारा लक्ष्य से कम उपलब्धि पाये जाने पर सांसद ने नाराजगी जतायी. कहा कि अगली बैठक तक लक्ष्य पूरा करें. सांसद श्री राम ने कहा कि पीएम आवास योजना गरीबों के लिए वरदान है. फेज-2 में छूटे सभी अर्हताधारी जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाया जयेगा.फेज वन में लंबित लगभग तीन हजार आवास की समीक्षा कर उन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरे प्रयास से पलामू जिला को 1,69,325 नये आवास की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका लाभ हर जरूरतमंद को मिलना चाहिए. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मनरेगा गाइडलाइन का सख्ती से पालन होना चाहिए. लक्ष्य पूरा नहीं होने पर जिम्मेवार पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी.योजनाओं की मॉनिटरिंग में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या गंभीर है. जले हुए और कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को बदलकर उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाया जाना चाहिए. नगर निगम क्षेत्र की अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाये. पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कहा कि पलामू के ग्रामीण अंचल में विकास की गति और तेज होनी चाहिए.उन्होंने विशेषकर किसानों के लिए यूरिया खाद किल्लत का मामला उठाया. पांकी से भाजपा विधायक डा. शशिभूषण मेहता ने बुधवार को हुई दिशा की बैठक में यूरिया की कालाबाजारी मामला को उठाया. उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई माह में जिले को मिले 2029.815 मीट्रिक टन यूरिया की बड़ी मात्रा को कालाबाजारी कर छत्तीसगढ़ में बेचा गया.किसानों को उपलब्ध कराने के बजाय कालाबाजारी कर छतीसगढ़ भेज दिया गया. विधायक ने कहा कि अगर यूरिया खाद जिले में रहता तो आज किल्लत की स्थिति नहीं होती. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी एजेंसियों पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने पांकी पैक्स अध्यक्ष पर निजी दुकानों में इफको यूरिया बेचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद बीडी राम ने डीडीसी और एसी को मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक श्री मेहता ने कहा कि पेयजल, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ठोस पहल जरूरी है. इस पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होने के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा होनी चाहिए. हुसैनाबाद विधायक संजय यादव ने कहा कि हुसैनाबाद-नबीनगर-दंगवार तक बनने वाली सड़क की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये. कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. ग्रामीण इलाकों में सड़क और पुल-पुलियों की स्थिति सुधारना जरूरी है, ताकि आमजन को सीधा लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है