प्रतिमा व स्थल की करायी गयी सफाई

पलामू डीसी समीरा एस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शहर में साफ-सफाई की जिम्मेवारी नगर निगम प्रशासन को दी थी.

By VIKASH NATH | August 14, 2025 8:55 PM

फोटो 14 डालपीएच 16 मेदिनीनगर. पलामू डीसी समीरा एस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शहर में साफ-सफाई की जिम्मेवारी नगर निगम प्रशासन को दी थी. निगम के प्रभारी नगर आयुक्त हिमांशु लाल व सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के निर्देश के आलोक में शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. नोडल प्रभारी नगर प्रबंधक मोहम्मद शाहिद हसन की देखरेख में कर्मियों ने सफाई की. इस दौरान मुख्य समारोह स्थल पुलिस स्टेडियम व उसके आसपास के जगहों की सफाई की गयी. इसके अलावा परिसदन, समाहरणाय परिसर, अनुमंडल कार्यालय परिसर, पलामू क्लब, टाउन हॉल सहित अन्य जगहों पर सफाई की गयी. जिस जगह पर घास व झाड़ी उग आये थे उसे भी साफ किया गया. शहर में विभिन्न जगहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा व स्थल की सफाई की गयी. गुरुवार को सभी महापुरुषों की प्रतिमा की धुलाई करायी गयी. इस कार्य में निगम के सफाई सुपरवाईजर इश्तेयाक साह,विशुन राम, संतोष कुमार सहित कई जमादार व सफाई कर्मी सक्रिय थे. .. विद्यार्थियों को कराया गया पूर्वाभ्यास पाटन. प्लस टू उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडोत्तोलन कार्यक्रम की तैयारी करायी गयी. विद्यार्थियों को तिरंगे की सलामी व परेड का पूर्वाभ्यास कराया गया. साथ ही दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, पंकज कुमार, सलीमुद्दीन, रविकांत कुमार, प्रभाकर कुमार, कृपाशंकर वर्मा, स्नेहलता कुमारी, नेहा कुमारी, प्रमोद कुमार, सुनीता बैंग,परमदेव प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है