बारिश के कारण शहर की जलापूर्ति प्रभावित

पिछले दो दिन से हो रही तेज बारिश का सीधा असर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर पड़ा है.

By VIKASH NATH | June 19, 2025 9:57 PM

जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति हुई, वह अपर्याप्त थी. मेदिनीनगर शहर के अधिकांश इलाकों के लोग जलापूर्ति पर ही निर्भर रहते हैं. मेदिनीनगर. पिछले दो दिन से हो रही तेज बारिश का सीधा असर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था पर पड़ा है. इस वजह से गुरुवार को शहर के अधिकांश इलाकों में जलापूर्ति नहीं हुई. जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति हुई, वह अपर्याप्त थी. मालूम हो कि पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के अधिकांश इलाकों के लोग जलापूर्ति पर ही निर्भर रहते हैं. जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने के कारण लोग परेशान रहे. तेज बारिश के कारण शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. मंगलवार की रात व बुधवार के दिन में बिजली की आंख मिचौली चलती रही. बुधवार की रात से बिजली आपूर्ति कई घंटों तक ठप रही. इस वजह से शहर के शाहपुर जलापूर्ति केंद्र, सुदना जलापूर्ति केंद्र व बारालोटा जलापूर्ति योजना से गुरुवार को शहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी. बताया जाता है कि बुधवार की रात में जलापूर्ति केंद्रों को बिजली की कम आपूर्ति हुई. इस कारण जलमीनार में पानी नहीं चढ़ाया जा सका. इधर शहरी जलापूर्ति योजना के बेलवाटिका स्थित पंपूकल से भी जलमीनार में पर्याप्त पानी नहीं चढ़ाया जा सका. बताया जाता है कि कोयल नदी में अचानक जल स्तर बढ़ जाने के कारण नदी से पानी का उठाव नही हो पाया. पंपूकल के फिल्ट्रेशन प्लांट में कोयल नदी से ही सीधे पानी का उठाव करने की व्यवस्था है. नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण मोटर पंप के फुटबॉल में बालू भर गया. इस वजह से पानी का उठाव नहीं किया जा सका. इस जलापूर्ति केंद्र से शहर के अधिकांश मुहल्लों में पानी की आपूर्ति की जाती है.शुक्रवार को भी पंपूकल से शहर के अधिकांश हि्स्से में पानी की आपूर्ति नही हो पायेगी. पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि कोयल नदी में पानी कम होने के बाद ही मोटर पंप का फुटबॉल बाहर निकाला जा सकता है. मालूम हो कि 70 एचपी के चार मोटर पंप से पंपू के फिल्ट्रेशन प्लांट में नदी से सीधे जल का उठाव किया जाता है. इस जलापूर्ति केंद्र के पास इंटकवेल नहीं है. पिछले कई वर्षों से कोयल नदी से पानी उठाव कर रही सालों भर आपूर्ति की जाती है. इस तरह बिजली व कोयल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शहर की जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित रही. इधर सुदना जलापूर्ति केंद्र के ट्रांसफार्मर का एक फेज शार्ट कर गया है. आपरेटर संजय गुप्ता ने बताया कि सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के अभियंता इसे दुरुस्त कराने के प्रति गंभीर नहीं है. निगम के जेइ ने भी इस मामले में बिजली विभाग के अभियंता को सूचित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है