क्रिसमस महोत्सव व शोभायात्रा आज, तैयारी पूरी

क्रिसमस महोत्सव व शोभायात्रा आज, तैयारी पूरी

By Akarsh Aniket | December 19, 2025 9:51 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर ख्रीस्त राजा के पावन जन्मोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस अवसर पर स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरजाघर में क्रिसमस महोत्सव व शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. डालटनगंज धर्म प्रांत के विशप थियोडोर मस्करेन्हस की देखरेख में महोत्सव संपन्न होगा.पल्ली पुरोहित क्रिस्टोफर डुंगडुंग ने बताया कि महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार की सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. अतिथि के रूप में राज्य के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि चर्च के प्रशाल में धार्मिक अनुष्ठान व धर्म सभा के बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा के माध्यम से ईसाई धर्म के अनुयायियों के द्वारा जनमानस को आपसी भाईचारा और शांति का संदेश दिया जायेगा. शहर के प्रमुख स्थानों पर विभिन्न तरह के झांकियों के माध्यम से लोगों से आपसे प्रेम और भाईचारे की अपील की जायेगी. चियांकी के साधना सदन में क्रिसमस महोत्सव व शोभायात्रा का समापन होगा.कार्यक्रम में डालटनगंज धर्म प्रांत के सभी पल्ली से जुड़े युवा, महिला पुरुष विश्वासी काफी संख्या में हिस्सा लेंगे. इधर जेम्स हेरेंज ने बताया कि शाहपुर के स्वामी विवेकानंद चौक पर एंजेल ग्रुप के लोग शांति के संदेशों के साथ झांकी प्रस्तुत करेंगे. इसी तरह शहर के सुभाष चौक पर ईसा मसीह के जन्म की रात गड़ेरिया समुदायों को जन्म संबंधित समाचार मिलने की झांकी प्रस्तुत की जायेगी. छह मुहान के पास बालक ईसा-मसीह के दर्शन के लिए दूर देश से राजाओं के आगमन की झांकी दिखायी जायेगी. रेड़मा चौक के पास गोठगांव के मसीही विश्वासी पारंपरिक आदिवासी परिधान में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है