जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल
शाहपुर टोला कनौदा के प्राथमिक विद्यालय की छत से टपकता पानी, हादसे की आशंका
शाहपुर टोला कनौदा के प्राथमिक विद्यालय की छत से टपकता पानी, हादसे की आशंका मनीष कुमार, नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर टोला कनौदा का भवन पूरी तरह जर्जर अवस्था में है. इसी असुरक्षित भवन में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे पढ़ाई करने को विवश हैं. विद्यालय में कुल 51 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें प्रतिदिन 45 से 48 बच्चों की उपस्थिति रहती है. विद्यालय भवन का निर्माण वर्ष 2003-04 में करीब चार लाख 40 हजार रुपये की लागत से किया गया था. भवन में दो कमरे, एक बरामदा और एक कार्यालय कक्ष है. समय बीतने के साथ अब भवन की हालत बद से बदतर हो चुकी है. बरसात के दिनों में सभी कमरों की छत से बूंद-बूंद पानी टपकता रहता है, वहीं छत जगह-जगह से टूटकर गिर रही है. हालांकि अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन बच्चों और शिक्षकों में हमेशा भय बना रहता है. इस जर्जर भवन में बैठकर पढ़ाई करना जान जोखिम में डालने जैसा है. 13 वर्षों से अधूरा पड़ा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण विद्यालय में कमरों की कमी को देखते हुए वर्ष 2011-12 में सरकार द्वारा छह लाख रुपये की लागत से दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. लेकिन 13 वर्षों के बाद भी यह निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि इस मद में करीब पांच लाख रुपये की निकासी हो चुकी है. अधूरे भवन में छत की ढलाई और प्लास्टर का काम तो कर दिया गया है, लेकिन अब तक खिड़की-दरवाजे नहीं लगाये गये हैं. इतना ही नहीं, दोनों कमरों में फर्श की ढलाई भी नहीं की गयी है, जिससे यह भवन उपयोग के योग्य नहीं है. क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजीत सिंह ने बताया कि जर्जर भवन और अधूरे निर्माण की जानकारी वरीय अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि भवन की स्थिति को लेकर हमेशा डर बना रहता है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई के लिए फिलहाल कोई दूसरा विकल्प भी उपलब्ध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
