हुसैनाबाद में भी चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया
शिया समुदाय ने शुक्रवार को कर्बला के शहीदों का चेहल्लुम पूरी अकीदत के साथ मनाया
हुसैनाबाद. शिया समुदाय ने शुक्रवार को कर्बला के शहीदों का चेहल्लुम पूरी अकीदत के साथ मनाया. इस दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब और बीबी फातमा जहरा व उनके बच्चों को पुरसा दी गयी.मौके पर वासला बेगम सदर इमाम बारगाह में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद जुलूस ए अजा निकाला गया.जिसमें शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शहीदों का ताबूत, अलम, शिप्र,और हजरत इमाम हुसैन की सवारी का प्रतीक जुलजनाह, (दुलदुल) के साथ या हुसैन या अब्बास का आवाज लगाते हुए शहर के महात्मा गांधी चौक पहुंचा. वहां पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.सभा का संचालन सैय्यद अरशद हुसैन ने की.
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
छतरपुर. थाना क्षेत्र के देवताही गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 41 वर्षीय योगेश यादव की मौत हो गयी. शनिवार की दोपहर योगेश यादव अपने घर से खेत पर काम करने जा रहा था. इसी क्रम में बिजली के टूटे हुए तार के चपेट में आ गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने घायल को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने थाना में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
