16 को निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस, तैयारी में जुटे लोग

16 को निकलेगा चेहल्लुम का जुलूस, तैयारी में जुटे लोग

By SHAILESH AMBASHTHA | August 9, 2025 10:21 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिला में 16 अगस्त को चेहल्लुम मनाया जायेगा. मुस्लिम समुदाय के लोग चेहल्लुम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में शुक्रवार की शाम में चेहल्लुम को लेकर मुस्लिम समुदाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के जिला सदर मुस्तफा कमाल ने की. बैठक में बताया गया कि 16 अगस्त को मुहर्रम का 40 दिन पूरा हो जायेगा. इस्लाम धर्मावलंबी मुहर्रम के 40 दिन पूरे होने पर चेहल्लुम (चालीसवां) त्योहार के रूप में मनाते हैं. इस वर्ष चेहल्लुम 16 अगस्त को मनाया जायेगा. बैठक में चेहल्लुम को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि मुहर्रम इंतेजामियां कमेटी जेनरल के नेतृत्व में चेहल्लुम त्योहार मनाया जायेगा. 15 अगस्त की रात नौ बजे विभिन्न कमेटी अपने मुहल्ले में गंवारा निकाला जायेगा. इसके बाद 16 अगस्त को जेनरल के नेतृत्व में चेहल्लुम का जुलूस निकाला जायेगा. इसमें विभिन्न कमेटी के लोग ताजिया व अखाड़ा के साथ शामिल होंगे. मुहर्रम के निर्धारित मार्ग से चेहल्लुम का जुलूस गुजरेगा. इस दौरान कलाकारों द्वारा पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन भी किया जायेगा. बैठक में शामिल लोगों ने चेहल्लुम की तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया. मौके पर मुहर्रम इंतजामियां कमेटी जनरल के सदर महताब आलम उर्फ़ पिंटू, जेनरल के पूर्व सदर जीशान खान, इसराइल आज़ाद उर्फ मिंटू, शहरयार अली, हाजी शमीम उर्फ ललन, सन्नू सिद्दीकी, सैय्यद कलाम, राजा, अलाउद्दीन राइन, इमामुद्दीन खान, इमामुद्दीन राइन, गुड्डू खान, फैसल अंसारी, इमरान कुरैशी, शहबाज़ आलम, तालिब खान, बंटी, जाफ़र महबूब सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है