शांतिपूर्ण तरीके से मनायें नया वर्ष : थाना प्रभारी

शांतिपूर्ण तरीके से मनायें नया वर्ष : थाना प्रभारी

By Akarsh Aniket | December 31, 2025 9:34 PM

मेदिनीनगर. सदर थाना प्रभारी लालजी ने क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्ण ढंग से नया वर्ष मनाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर नये वर्ष पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की जायेगी. उन्होंने दो पहिया चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की बात कही है. साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग हर हाल में करने को कहा है. वाहन चलाने के दौरान कागजात लेकर चलने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस के निर्देश का पालन नहीं करने वालों व शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. नशा कर वाहन चलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सार्वजनिक स्थलों पर भी नये वर्ष में शराब का सेवन नहीं करेंगे. पकड़े जाने पर पुलिसिया कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी नये वर्ष शांतिपूर्ण तरीके से मनाये और पुलिस को सहयोग करे. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस को जानकारी दें, उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इसे बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिकनिक स्थल पर पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी. साथ ही विभिन्न जगहों पर चेकपोस्ट लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है