कार चालक ने चार बच्चों को रौंदा, दो की हालत नाज़ुक
कार चालक ने चार बच्चों को रौंदा, दो की हालत नाज़ुक
मेदिनीनगर ़ डालटनगंज रेलवे स्टेशन के न्यू पार्किंग एरिया में रविवार की रात करीब आठ बजे नशे में धुत एक बेकाबू कार चालक ने कई लोगों को कुचल दिया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गाड़ी के चालक की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर नेक्सोंन गाड़ी को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. घायलों में 14 वर्षीय शिवा कुमार, 12 वर्षीय निधि कुमारी, छह वर्षीय नैना कुमारी व पांच वर्षीय अंशु कुमार शामिल हैं. इस हादसे में तीन अन्य लोगों को मामूली चोट आयी है. निधि कुमारी व अंशु कुमार भाई-बहन हैं. ये सभी हैदरनगर थाना के भदुवा गांव के रहने वाले हैं. सभी अपने परिवार के साथ डिज्नीलैंड मेला देखने आये थे व ट्रेन से उतरकर एक नंबर प्लेटफार्म के पास बने नये पार्किंग एरिया में खड़े थे. उनके परिवार के लोग शौचालय गये थे. इसी बीच काले रंग की नेक्सोंन गाड़ी ने बच्चों को रौंद दिया. गाड़ी का नंबर जेएच01एफके-9446 है. घायलों का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. दो बच्चों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस गाड़ी के चालक से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
