एनएच 39 पर भंडार गांव के पास कार व पिकअप में हुआ सीधी टक्कर,तीन घायल

रेहला-पड़वा मुख्य पथ एनएच-39 भंडार गांव के पास क्रेटा कार व मालवाहक पिकअप के बीच सीधी टक्कर हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 9:13 PM

फोटो: 07डालपीएच 22 विश्रामपुर. रेहला-पड़वा मुख्य पथ एनएच-39 भंडार गांव के पास क्रेटा कार व मालवाहक पिकअप के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिससे तीन लोग घायल हो गये. जिसमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना गुरुवार की रात 11बजे की है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा घायलों को इलाज के लिये मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहारा गांव के धर्मेंद्र पांडेय अपने दोनों बेटों के साथ क्रेटा कार से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान भंडार गांव के समीप रेहला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप से सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें कार में सवार तीनों लोग घायल हो गये. इस घटना में पिकअप चालक को भी मामूली चोट आयी है. ग्रामीणों ने तत्काल तीनों घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. धर्मेंद्र पांडेय के गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर सूचना मिलते ही विश्रामपुर थाना के एसआइ प्रदीप शर्मा व नवगढ़ा ओपी प्रभारी अनिल यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है