बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 19 लोगों पर प्राथमिकी

1.71 लाख का जुर्माना

By Akarsh Aniket | December 14, 2025 9:56 PM

1.71 लाख का जुर्माना हरिहरगंज. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हरिहरगंज द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सहायक अभियंता गुणवंत कुमार ने किया. शिकारपुर गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़े गये 19 लोगों के खिलाफ हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस मामले में विनय पासवान, मोहन पासवान, कामेश्वर शर्मा, विक्रम सिंह, श्रवण शर्मा, भगवान शर्मा, सत्येंद्र पासवान, रामवृक्ष राम, कमलेश सिंह, सीताराम पासवान, अनिल पासवान, मुकेश पासवान, नंदू पासवान, सत्यनारायण मेहता, प्रमोद मेहता, मुरारी मेहता, सीकेश सिंह, सुनील पासवान और रघुनी शर्मा को आरोपी बनाया गया है. इन सभी पर कुल एक लाख 71 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. छापामारी अभियान में सहायक विद्युत अभियंता के अलावा प्रधान विद्युतज्ञ छतरपुर दयानंद सिंह, मानव दिवसकर्मी अंजय कुमार मेहता, वीरेंद्र पासवान समेत अन्य कर्मी शामिल थे. विभाग के पदाधिकारियों ने कहा है कि विद्युत चोरी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है