श्रावणी मेला ड्यूटी के बाद लापता पुलिस जवान का शव मिला, हत्या की आशंका

श्रावणी मेला ड्यूटी के बाद लापता पुलिस जवान का शव मिला, हत्या की आशंका

By SHAILESH AMBASHTHA | August 23, 2025 10:32 PM

मेदिनीनगर ़ पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बोहिता गांव में गुरुवार को दोपहर एक बंद पड़े पत्थर खदान के पास झाड़ियों से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. बाद में उसकी पहचान पुलिस जवान विजय उरांव (40 वर्ष) के रूप में हुई, जो सदर थाना क्षेत्र के चियांकी का निवासी था। शव की स्थिति और आसपास मिले सामानों से हत्या की आशंका जतायी जा रही है. श्रावणी मेला ड्यूटी के बाद से लापता था विजय उरांव जानकारी के अनुसार, विजय उरांव देवघर में श्रावणी मेला ड्यूटी के बाद से लापता था. वे सीटीसी मुसाबनी में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और प्रशिक्षणरत थे. परिवार वालों का कहना है कि ड्यूटी के बाद से ही उनका विजय से संपर्क नहीं हो पाया था. परिजनों ने खुद उनकी तलाश की, यहां तक कि सीटीसी मुसाबनी भी गए, लेकिन विजय का कोई सुराग नहीं मिला. चरवाहा ने देखी लाश, पुलिस को दी सूचना गुरुवार को लगभग दोपहर दो बजे, एक चरवाहे ने जानवर चराते वक्त झाड़ियों से दुर्गंध आने पर शव को देखा. तत्काल सूचना पर लेस्लीगंज थाना की पुलिस, एसआइ सच्चिदानंद शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. गले दबाकर और पत्थर से कुचला गया चेहरा पुलिस को मौके से पानी की बोतल, डिस्पोजल गिलास, चप्पल और थोड़ी दूरी पर मेमोरी से चलने वाला बाजा मिला है. शव पर मिले कपड़ों के अनुसार, मृतक ने काले रंग की शर्ट और जींस पहन रखी थी और उसके गले में गमछा बंधा था. जिससे आशंका जतायी जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गयी और बाद में शव को पत्थर से कुचल दिया गया. पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रिम्स, रांची पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने शव की पहचान पुलिस जवान विजय उरांव के रूप में होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान जारी है और हर पहलु की बारीकी से जांच की जा रही है. परिजन ने जतायी हत्या की आशंका परिवार वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. मृतक विजय उरांव को अनुकंपा के आधार पर पुलिस सेवा में नौकरी मिली थी. घटना के बाद गांव और पुलिस महकमे में शोक व सनसनी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है