भाजपा देश में तानाशाही शासन स्थापित करना चाह रही है : कांग्रेस

छतरपुर नगर पंचायत के आशा मैरेज हॉल में कांग्रेसियों की बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 28, 2025 10:08 PM

मेदिनीनगर. छतरपुर नगर पंचायत के आशा मैरेज हॉल में कांग्रेसियों की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेसी नेता सह संविधान बचाव अभियान के पर्यवेक्षक प्रशांत किशोर मौजूद थे. तीन मई को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय संविधान बचाओ महारैली की सफलता को लेकर आवश्यक तैयारी पर चर्चा की गयी. युवा नेता श्री किशोर ने कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. संविधान के मूल स्वरूप को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस भाजपा के इस मंसूबे में कामयाब नहीं होने देगी. संविधान से ही देश की शासन व्यवस्था संचालित हो रही है. संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस मुखर रहेगी और भाजपा के उम्मीदों पर पानी फेर देगी. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआइ, आइटी, चुनाव आयोग सहित अन्य स्वतंत्र संस्थाएं संविधान को मजबूत करती हैं. लेकिन भाजपा ने इन संस्थाओं की स्वतंत्रता को छीन ली है और उनकी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा की तानाशाही का विरोध करने वाले कांग्रेस के नेताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण नेशनल हेराल्ड के झूठे मुकदमे में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को फंसाना है. केंद्र की भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से संविधान को दरकिनार कर देश में तानाशाही शासन स्थापित करना चाहती है. उन्होंने राज्य स्तरीय महारैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया. मौके पर मुस्ताक अहमद, गोपाल सिंह, मोहन जायसवाल, अकबर खान, कामता पासवान, कामता राम, लक्ष्मण कुमार, आलोक यादव, मुखिया सुदामा पासवान, विश्वनाथ चौधरी, गुंजन जायसवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है