उदघाटन मैच में भजनिया व गाजी-बिहरा बना विजेता

उदघाटन मैच में भजनिया व गाजी-बिहरा बना विजेता

By Akarsh Aniket | December 10, 2025 9:19 PM

मोहम्मदगंज. बुधवार को 21 वीं स्वर्गीय लक्ष्मी सहार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन में दो मैच खेला गया. जिसमें भजनिया ने भगड़ा को 14 रन से हराया. इसके पूर्व उदघाटन का पहला मैच गाजी बिहरा व भुडुवा के बीच खेला गया. जिसमें गाजी बिहरा ने भुडुवा को छह विकेट से हरा दिया.गाजीबिहरा के विवेक कुमार व भजनिया के आरिफ को बेहतर खेल का प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन सहार बिहरा के राम बचन शर्मा ने किया. दोनों टीम के मैन ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को अवधेश सिंह व उमाशंकर भट्ट के हाथों पुरस्कृत किया गया. सभी मैच सहार बिहरा गांव के मैदान में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का आयोजन रमाकांत शर्मा, अवधेश सहार, उमेश शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, दयावंत शर्मा, गोपाल शर्मा, इंद्रदेव शर्मा, नागेंद्र शर्मा, केके शर्मा, राजकुमर शर्मा ने किया है. फाइनल मैच 17 दिसबंर को होगा. प्रतियोगिता में गढ़वा व पलामू जिला के कुल 16 टीमो ने भाग लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है