प्राथमिक विद्यालय डाला खुर्द में मनमानी
प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डाला खुर्द में मनमानी ढंग से पढ़ाई हो रही है.
पांडू . प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डाला खुर्द में मनमानी ढंग से पढ़ाई हो रही है. अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रदुम्मन कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह अक्सर अनुपस्थित रहते हैं. उनकी जगह एक युवक को पैसे देकर पढ़ाने के लिए रखा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सिंटू सिंह की पत्नी पांकी प्रखंड की प्रमुख हैं, जिसके कारण वे अधिकतर समय निजी कार्यों में व्यतीत करते हैं और विद्यालय की उपेक्षा करते हैं. विद्यालय में नामांकन 18–19 बच्चों का है, लेकिन उपस्थिति मुश्किल से 4–5 छात्रों की रहती है. सहायक शिक्षक रणधीर सिंह की मृत्यु के बाद प्रतिनियोजन पर आए शिक्षक विजय पांडेय को बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए उमवि लेदुका जाना पड़ता है, जिससे विद्यालय में पढ़ाई देर से शुरू होती है और जल्दी बंद कर दी जाती है. भाजपा नेत्री संध्या सिंह ने बताया कि छह माह पूर्व निरीक्षण में शिक्षण व्यवस्था अव्यवस्थित पायी गयी थी, लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ. पंचायत के मुखिया रामकुमार यादव ने भी कहा कि डाला खुर्द और डाला कला विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
