अंसारी विगहा विजेता व मनसारा बना उप विजेता
अंसारी विगहा विजेता व मनसारा बना उप विजेता
हरिहरगंज. हेड स्टार क्रिकेट क्लब सतगावां की ओर से आयोजित शॉर्ट बाउंड्री नाइट अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मनसारा और अंसारी विगहा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अंसारी विगहा की टीम ने 12 ओवर में 88 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी मनसारा की टीम चार विकेट पर 70 रन ही सिमट गयी. इस तरह अंसारी विगहा ने 18 रन से खिताब अपने नाम किया. शानदार प्रदर्शन के लिए शबाज को मैन ऑफ द मैच और मोहम्मद जाहीद को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. मुख्य अतिथि राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कलीम शाह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि खेल आपसी सद्भाव को मजबूत करता है. ठंड के बावजूद दर्शकों में उत्साह दिखा. जीत के बाद विजेता टीम ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई. आयोजन को सफल बनाने में सेक्रेटरी कामरान, खजांची मोहम्मद अरमान, कमेंटेटर कादीर व रोनू सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
