बूथ बदलने से रोष, वोट बहिष्कार करेंगे

इस बूथ से 801 मतदाता जुड़े हैं. लेकिन इस बार इस बूथ को 12 किमी दूर स्तरोन्नत उवि महुडंड बूथ 231 दक्षिण भाग से जोड़ दिया गया है.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 9:07 PM

हुसैनाबाद. प्रखंड के सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत के बूथ संख्या 229 से जुड़े मतदाताओं में बूथ बदले जाने से रोष है. मतदाताओं का कहना है कि यदि बूथ यथावत नहीं रखा गया, तो वोट का बहिष्कार करेंगे. मतदाताओं ने बताया कि इस बूथ से लोहबंधा, नासो जमालपुर व नइया गांव के मतदाता जुड़े हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 801 है. जिसमें 429 पुरुष व 372 महिला मतदाता हैं. सभी मतदाता करीब दो दशक से इसी बूथ पर मतदान करते आ रहे हैं. लेकिन इस बार चुनाव में इस बूथ को स्तरोन्नत उच्च विद्यालय महुडंड बूथ 231 दक्षिण भाग से जोड़ दिया गया है. जिसकी दूरी तकरीबन 12 किमी है. इतनी दूरी तय कर मतदान के लिए जाना आसान नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों बूथ निरीक्षण के क्रम में पलामू पुलिस अधीक्षक, हुसैनाबाद एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ इस बूथ की भौगोलिक स्थिति से रूबरू हुए थे. ऐसे पदाधिकारी अंदाजा लगा सकते हैं कि इतनी दूर बूथ मतदाताओं के लिए एक गंभीर समस्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version