जर्जर भवन में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र टू

जर्जर भवन में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र टू

By SHAILESH AMBASHTHA | August 11, 2025 9:29 PM

नावा बाजार. राजहरा आंगनबाड़ी केंद्र टू का भवन जर्जर हो गया है, जिससे खतरा बना हुआ है. करीब 30 वर्ष पहले इसका निर्माण किया गया था, जो अब क्षतिग्रस्त हो गया है और चारों भर पानी टपकता है. उसके साथ भवन में पानी भर जाता है और दीवार फटने के साथ उपर से प्लास्टर भी छोड़कर बारी-बारी से हमेशा गिरते रहता है. इस भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में हमेशा नन्हें -मुन्ने बच्चों के बीच कभी भी बड़ी घटनाएं घट सकती है. उप मुखिया अशोक चौहान ने भवन को निरीक्षण कर अविलंब जिला प्रशासन से नये भवन निर्माण कराने की मांग किया है. विश्व आदिवासी दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

मेदिनीनगर. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड के दुबियाखांड में राजा मेदिनी राय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. सोमवार को मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य बासो देवी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण इलाकों में खेल का बेहतर वातावरण तैयार होगा. साथ ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा. उद्घाटन मैच एनएफसी चंदनपुर बनाम सतबरवा प्रखंड के लोहरदगा टीम के बीच खेला गया. मैच के रोमांचक मुकाबले में चंदनपुर की टीम ने एक गोल से जीत हासिल किया. दूसरा मैच डीटीएस सुआ बनाम धमधमवा टीम के बीच खेला गया. इस मैच में डीटीएस सुआ की टीम दो गोल से विजय हासिल की. मौके पर राष्ट्रीय चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक अवधेश सिंह चेरो,प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह,भरदूल कुमार सिंह,सदर प्रखंड के उप प्रमुख शीतल सिंह,पूर्व मुखिया आनन्द कुमार ने इस टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. बताया गया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 16 अगस्त को खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है