इंजीनियरिंग कॉलेज में क्विज में अनामिका प्रथम

सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 8:26 PM

मेदिनीनगर. सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सत्र की शुरुआत एनएसएस के उद्देश्य, दृष्टिकोण व मुख्य मूल्यों पर प्रकाश डाला.महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को समाज के प्रति जिम्मेदारी, करुणा व सेवा भाव विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि एनएसएस जैसे संगठन छात्रों में नेतृत्व और राष्ट्र-निर्माण की भावना को सशक्त बनाते हैं. इसके बाद प्रतिभागियों की बुद्धिमत्ता, त्वरित निर्णय क्षमता व टीम भावना की परीक्षा ली गयी. कई चुनौतीपूर्ण राउंड्स के बाद विजेताओं की घोषणा की गयी. प्रतियोगिता में प्रथम अनामिका तिवारी, द्वितीय स्थान शिबली मोहम्मद व तृतीय स्थान: निखिल कुमार महथा को मिला. विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट्स व मोमेटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन प्रो महेन्द्र मरांडी के प्रेरक संबोधन से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है