डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर इश्तेहार चिपकाया

डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर इश्तेहार चिपकाया

By Akarsh Aniket | December 24, 2025 9:43 PM

नौडीहा बाजार. बिहार के अरवल जिले के करपी थाना पुलिस ने नौडीहा बाजार में डॉ शशिकांत कुमार की गिरफ्तारी को लेकर इशतेहार चिपकाया. अरवल जिले के करपी थाना के एसआइ धीरज कुमार सिंह ने न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को नौडीहा बाजार के रहने वाले डॉ शशिकांत कुमार की गिरफ्तारी को लेकर उनके घर इश्तेहार चिपकाया. डॉ शशिकांत कुमार अरवल जिले के करपी प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे. डॉ शशिकांत कुमार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पैसे का गबन का आरोप है. यदि वे इश्तेहार के बाद भी डॉ शशिकांत कुमार न्यायालय में हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके घर पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है