नरसिंहपुर पथरा में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने गिनायी समस्या, कहा
प्रखंड क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा पंचायत में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया
प्रशासन व जनप्रतिनिधि हैं उदासीन
बुनियादी सुविधा भी मयस्सर नहीं
फोटो 26 डालपीएच 7 प्रतिनिधि : चैनपुरप्रखंड क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा पंचायत में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया मीना देवी ने की. संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व्यास राम चौरसिया ने किया. विषय प्रवेश प्रभात खबर के पलामू ब्यूरो चंद्रशेखर सिंह कराया. बताया कि प्रभात खबर समाजिक सरोकार के तहत जनमुद्दों को आंदोलन के रूप में उठाता है और उसका समाधान कराने का प्रयास करता है. कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्या को खुलकर बताया. कहा कि नरसिंहपुर पथरा पंचायत कई समस्याओं से जूझ रहा है. स्वास्थ्य, सड़क,पेयजल, बिजली, सिंचाई जैसी कई समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इमरजेंसी सेवा में 12 किलोमीटर दूरी तय कर मेदिनीनगर एमएमसीएच जाना पड़ता है. पिछले 20 वर्षों से पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. पेयजल के लिए 70 लाख रुपया खर्च कर जलमीनार बनायी गयी. लेकिन कुछ निजी लोगों के कब्जे में है और सोलर प्लेट को अपने घरेलू कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के बाद भी सड़क की स्थिति बदहाल है. यह पंचायत प्रखंड बनने की अर्हता रखता है. लेकिन पंचायत की भी सुविधा लोगों को नही मिल रही है.बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रहती है. शेड के अभाव में व्यवसायियों को काफी परेशानी होती है. नाली की सफाई नहीं होने से हमेशा सड़क पर गंदा पानी बहते रहता है. यह इलाका कृषि अधारित है. लेकिन सिंचाई का कोई समुचित व्यवस्था नहीं करायी गयी है. नीलगाय के आतंक से किसान परेशान रहते है. उनकी फसल नष्ट हो जाती हैं, लेकिन सरकार इसका मुआवजा भी नहीं देती है. कई महिलाओं ने पेंशन, मंईयां सम्मान योजना का लाभ व राशन नहीं मिलने की शिकायत की. मौके पर उदय चौरसिया, कृपा महतो, आनंद दुबे, दीपक गुप्ता, पंकज चौरसिया, नंदकिशोर चौधरी, मुकेश विश्वकर्मा, दिलीप प्रसाद गुप्ता, आशकली देवी, कमलेश ठाकुर,पूजा देवी, गीता देवी, सोनी देवी, गिरिवर महतो के अलावा प्रभात खबर के प्रतिनिधि राकेश पाठक, अनूप कुमार, निखिल सिन्हा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
तीन वर्षों में पंचायत में हर क्षेत्र में बदलाव हुआ है : मुखियाफोटो 26 डालपीएच- 19 नरसिंहपुर
पथरा पंचायत की मुखिया मीना देवी ने कहा कि उनके कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र के विकास में गति आयी है. पिछले तीन वर्षों में विकास के कई काम हुए है और हर क्षेत्र में बदलाव नजर आ रहा है. जो बुनियादी समस्याएं है उसे भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. संसाधन के अभाव में आमजनता को अपेक्षित लाभ नही मिल रहा है.फंड के अभाव में कई योजनाएं प्रभावित हुई है. कम संसाधन में बेहतर करने का प्रयास किया गया है. वह जनता की सेवा में हमेशा तत्पर है.जनप्रतिनिधि है उदासीन : सुबोध
फोटो 26 डालपीएच- 14 वार्ड सदस्य
सुबोध प्रसाद ने कहा कि पंचायत की जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है और शासन प्रशासन में बैठे लोग बेफ्रिक है. जनप्रतिनिधियों को भी पंचायत में सिंचाई, सड़क, पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया गया. लेकिन उनकी उदासीनता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान है.जन समस्याओं के समाधान के प्रति जनप्रतिनिधियों को गंभीरता दिखाने की जरूरत है.जरूरतमंद को नही मिल रहा है योजना का लाभ : उर्मिला
फोटो 26 डालपीएच- 15
उर्मिला देवी ने कहा कि पंचायत के लोग किसी एक समस्या से नही. बल्कि कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. पेयजल की समस्या सालों भर बनी रहती है. गरमी के दिन में पानी की जुगाड़ में लोग भटकते नजर आते हैं. मुखिया जल संकट दूर करने के लिए प्रयासरत रही. राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन व मइंया सम्मान योजना का लाभ कई जरूरतमंदों को नही मिला. डीलरों के द्वारा राशन कार्डधारियों को कम राशन दिया जाता है.चिकित्सक के अभाव में नहीं होता है इलाज : मनीष
फोटो 26 डालपीएच- 16
मनीष ठाकुर ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला उठाया. कहा कि पथरा में स्वास्थ्य उपकेंद्र तो है, लेकिन इलाज की समुचित व्यवस्था नही है. एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों का जुड़ाव पथरा से है. चिकित्सक व स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में मरीजों का इलाज नही हो पाता है. सरकार को चाहिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करें और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर 24 घंटा इलाज की व्यवस्था करें.सड़क की स्थिति बदहाल : मिथुन
फोटो 26 डालपीएच- 17मिथुन चौरसिया ने कहा कि सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने से किसानों की फसल मारी जाती है. पंचायत में कई सड़क जर्जर है. हाई स्कूल से हुटार मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. कच्ची सड़क होने की वजह से आवागमन प्रभावित होता है. खासकर बरसात के दिनों में लोगों को काफी दूरी तय करनी पड़ती है. विधायक को भी कई बार सड़क निर्माण कराने की जरूरत बताया गया.
शिक्षा की स्थिति बदहाल : आशुतोषफोटो 26 डालपीएच- 18
आशुतोष रंजन ने कहा कि नरसिंहपुर पथरा में शिक्षा की स्थिति बदहाल है. बेसिक स्कूल में शिक्षकों का अभाव है. नामांकित बच्चों की संख्या के मुताबिक शिक्षक कार्यरत नही है. विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण कराने की आवश्यकता है. चहारदीवारी के अभाव में विद्यालय भवन शराबियों व जुआरियों का अड्डा बन गया है. शासन – प्रशासन को शिक्षा में व्यापक सुधार के लिए ठोस निर्णय लेकर काम करने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
