मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आंबेडकर छात्रावास को खाली कराने की कार्रवाई शुरू
शहर के बाइपास रोड स्थित आंबेडकर छात्रावास परिसर में 26 करोड़ की लागत से नये छात्रावास का निर्माण होना है.
छात्रों की बनायी गयी पांच सदस्यीय कमेटी 26 करोड़ की लागत से सात तल्ला व लिफ्ट के साथ नये छात्रावास का होगा निर्माण प्रतिनिधि : मेदिनीनगर शहर के बाइपास रोड स्थित आंबेडकर छात्रावास परिसर में 26 करोड़ की लागत से नये छात्रावास का निर्माण होना है. जिसके लिए टेंडर के प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. संबंधित ठेकेदार को काम भी अलॉट कर दिया गया है. लेकिन पुराने छात्रावास में रहनेवाले छात्र छात्रावास खाली नहीं कर रहे थे. जिसके कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पिछले चार महीने में तीन बार खाली करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है. अंतिम नोटिस एक सितंबर को दिया गया है, लेकिन अभी तक छात्रावास के पीछे वाले हिस्से में रहने वाले छात्र ने अभी तक कमरा खाली नहीं किया है. निर्माण के लिए आंबेडकर छात्रावास के पीछे वाले हिस्से को तोड़ा जाना है. जिस कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. जिस कारण मंगलवार को सदर बीडीओ जागो महतो व सीओ अमरदीप की उपस्थिति में खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है. दो रूम को खाली भी कर दिया गया है. बाकी बचे रूम को खाली कराने की जिम्मेवारी पांच सदस्यीय कमेटी को दी गयी है. सदर बीडीओ जागो महतो ने बताया कि कुछ कमरे को खाली करा दिया गया है. शेष भवन को बुधवार को खाली करा दिया जायेगा. खाली कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुइ. इसके बाद तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. ताकि छात्रावास का निर्माण शुरू किया जा सके. छात्रों की बनायी गयी पांच सदस्यीय कमेटी छात्रावास में रह रहे हैं छात्रों के बीच पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जो खाली कराने का कार्य करेगी. जिन छात्रों को जगह नहीं मिलेगी. उसे दूसरे रूम में एडजस्ट भी कराया जायेगा. 26 करोड़ की लागत से सात तल्ला व लिफ्ट के साथ नये छात्रावास का होगा निर्माण आंबेडकर छात्रावास परिसर में 26 करोड़ की लागत से नये छात्रावास भवन का निर्माण किया जायेगा. सात तल्ला भवन का निर्माण होगा. जिसमें दो लिफ्ट भी लगाया जायेगा. जिसमें एक साथ 16 बच्चे एक बार में जा सकते हैं. जिसमें करीब 520 छात्र के रहने की व्यवस्था होगी. 92 हजार स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत होगी. पौने दो साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर दिया जायेगा. झारखंड भवन निर्माण निगम इसकी कार्यकारी एजेंसी है. छात्रावास में पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. सबसे नीचे वाले हिस्से में किचेन व डाइनिंग हॉल की व्यवस्था होगी. प्रत्येक कमरे में अलमीरा, टेबल, चेयर व बेड की भी व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
