टीकाकरण को लेकर एएनएम व अभिभावकों में हुई नोंक-झोंक
टीकाकरण को लेकर एएनएम व अभिभावकों में हुई नोंक-झोंक
पाटन. किशुनपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिरक्षण का इंजेक्शन नहीं है. इसे लेकर बच्चे के अभिभावक व एएनएम दोनों के बीच नोंकझोंक हुई. इस दौरान एएनएम ने इंजेक्शन मंगवाया.जानकारी के अनुसार शनिवार को चेतमा के विकास उपाध्याय अपनी पुत्री सोनी कुमारी को टीका लगवाने के लिए किशुनपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. वहां ड्यूटी पर मौजूद एएनएम सांता कुमारी ने दो टीका लगाया. लेकिन एक टीका एक महीने बाद लगाने को कहा गया. एएनएम ने कहा कि पीएचसी में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. उन्हें एक महीने बाद बुलाया गया. अभिभावक का कहना था कि उन्हें 20 सितंबर को टीका लगवाने की तिथि निर्धारित है. तो फिर एक महीने के बाद बुलाने का क्या औचित्य है. इसके बाद एएनएम सांता ने दूसरे एएनएम से इंजेक्शन मंगवा कर बच्चे को टीका लगाया. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति रहेगी, तो गरीब बच्चों का क्या होगा. इतना ही नहीं टीकाकरण कार्ड के जगह पर सादे कागज पर टीकाकरण ब्योरा दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
