..पांकी भगत सिंह चौक पर जानलेवा बना गड्ढा
प्रखंड के भगत सिंह चौक पर सड़क के किनारे खुली नाली व खोदा गया गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है.
फोटो 12 डालपीएच- 10 प्रतिनिधि : पांकी. प्रखंड के भगत सिंह चौक पर सड़क के किनारे खुली नाली व खोदे गये गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है. गड्ढों की वजह से कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके है. इसके बावजूद आज तक गड्ढों को भरने व नालियों को ढंकने के लिए किसी ने सुध नहीं ली. पांकी का हृदय स्थल कहे जाने वाले इस व्यस्ततम मार्ग पर दिनभर आवागमन के साथ लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस स्थल से गुजरना खतरे से खाली नहीं है,.क्योंकि गड्ढा चौक के सड़क के किनारे है. यही हाल पांकी प्रखंड के इर्द-गिर्द भी नजर आता है. दुर्घटना के बाद कई लोग पहुंच चुके हैं अस्पताल कहीं गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया है तो कहीं नाली निर्माण के बाद उसे ढंकने की सुध नहीं ली गयी है. इससे अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं. बीते दिन कबाड़ ले जा रहा रिक्शा पलट गया था और रिक्शा टूट गया था.यहां कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. दुर्घटना के शिकार हो चुके निरंजन सिंह, इस्ताक अंसारी, जोधी कुमार, रमेश कुमार, पांकी पान दुकानदार मुकेश चौरसिया ने बताया कि रात में चौक क्रास कर रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक का पहिया गड्ढे में घुस गया और वह सड़क पर गिर गये.आसपास के लोगों की मदद से बाइक निकाली और अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
