विश्वविद्यालय में तालाबंदी आज

मेदिनीनगर : जीएलए कालेज व स्नातकोत्तर शिक्षकों ने 26 अप्रैल को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंद करने का निर्णय लिया है. जीएलए कॉलेज व स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ एसके मिश्र ने बताया कि विवि में तालाबंदी का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. तालाबंद करने के बाद संघ के लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 8:50 AM
मेदिनीनगर : जीएलए कालेज व स्नातकोत्तर शिक्षकों ने 26 अप्रैल को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंद करने का निर्णय लिया है. जीएलए कॉलेज व स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ एसके मिश्र ने बताया कि विवि में तालाबंदी का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. तालाबंद करने के बाद संघ के लोग अपने मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करेंगे. डॉ मिश्र ने बताया कि विवि जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों की स्वायतता को खत्म करने की साजिश हो रही है. सरकार कॉलेज के शिक्षकों का वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से करने का निर्णय लिया है. सरकार का यह निर्णय विवि की स्वायतता पर प्रहार है. ऐसी स्थिति में कॉलेज के शिक्षक आंदोलन के जरिये सरकार पर दबाव बनायेंगे, ताकि सरकार यह निर्णय वापस ले सके.