पत्रकारों के हित में काम करने का निर्णय लिया

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक मेदिनीनगर : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक परिसदन में हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू जिला इकाई के अध्यक्ष राणा अरुण सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से जेजेए के प्रदेश महासचिव संजय कुमार पांडेय मौजूद थे. बैठक में विषय प्रवेश जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कराया. कहा कि संगठन का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 7:36 AM
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक
मेदिनीनगर : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक परिसदन में हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू जिला इकाई के अध्यक्ष राणा अरुण सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से जेजेए के प्रदेश महासचिव संजय कुमार पांडेय मौजूद थे. बैठक में विषय प्रवेश जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कराया.
कहा कि संगठन का गठन पलामू के पत्रकारों के हित के लिए किया गया है. संस्थान कोई हो, लेकिन हम सभी पत्रकार है और पत्रकारों के हित में काम करना है. उन्होंने कहा कि पत्रकार समूह एक परिवार है. पत्रकारिता को हम कैसे बेहतर बनाये, इस दिशा में भी काम करने की जरूरत है. संगठन के प्रदेश महासचिव श्री पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता चुनौती भरा काम है. हमारे कोई दोस्त नही होते, बल्कि दुश्मन ज्यादा बनते है.
लेकिन अच्छी पत्रकारिता करने वालों की अपनी अलग पहचान होती है. समाज के प्रति पत्रकार अपनी जबावदेही को पूरी ईमानदारी से निभाते है. उन्होंने कहा कि संगठित होने से पत्रकार समूह मजूबत होगा. श्री पांडेय ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. उन्होंने बेहतर पत्रकारिता करने पर भी जोर दिया.
संजय सिंह उमेश ने कहा कि आपसी भेदभाव को दूर पत्रकार हित में काम करने की जरूरत है. उन्होंने सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया. मौके पर रवींद्र उपाध्याय, चंद्रशेखर सिंह, प्रवीण सिंह, आमिर मुर्तजा, कुंदन सिन्हा, अरविंद तिवारी, आशिष अदम, करूणा करण,छोटू,विकास सिंह, विपूल मिश्रा, नितेश तिवारी, प्रफुल्ल गिरि,बंटी, गुरू, भोला सहित कई पत्रकार मौजूद थे.