कार्यों में पारदर्शिता लायें : इंद्रजीत

एसपी ने की समीक्षा बैठक पलामू पुलिस लेगी लोगों से फीडबैक मेदिनीनगर : पलामू पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता किस रूप में ले रही है. इस मामले में लोग क्या सोचते हैं? इस लेकर पुलिस लोग से फीडबैक लेगी. यह निर्णय सोमवार को एसपी इंद्रजीत सिंह महथा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:15 AM
एसपी ने की समीक्षा बैठक
पलामू पुलिस लेगी लोगों से फीडबैक
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता किस रूप में ले रही है. इस मामले में लोग क्या सोचते हैं? इस लेकर पुलिस लोग से फीडबैक लेगी. यह निर्णय सोमवार को एसपी इंद्रजीत सिंह महथा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में ली गयी.
बैठक में एसपी श्री महथा ने आंतरिक कार्यालय यथा अपराध शाखा, लेखा कार्यालय, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन के कार्यो की समीक्षा की कहा कि पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, व नौकरी संबंधी सेवा सत्यापन का जो कार्य होता है, वह पुलिस के पास सिविल नैचर का काम होता है. यदि इस कार्य को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया जाये, तो आमजनों के नजर में पुलिस की छवि निखरती है .
इन शाखाओ के कार्य में पूरी पारदर्शीता के साथ कार्य हो ससमय इसका निष्पादन हो इसे शाखा प्रभारी सुनिश्चित करेंगे. इन कार्यो में आमजनो को यदि कोई परेशानी हो तो वह सीधे एसपी से भी मिल सकते है .बैठक में एसपी श्री महथा ने कहा कि अब यह व्यवस्था की गयी है कि जो भी एसपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करेंगे उनके आवेदन का रिसिविग भी दिया जायेगा साथ ही आवेदन देने वालों को फोन नंबर उपलब्ध कराया जायेगा जिस पर फोन कर वह जानकारी ले सकते हैं. एसपी श्री महथा ने कहा कि एक जनवरी से मामले के ऑन लाइन इंट्री की जायेगी. पहले मेनुअल इंट्री होती थी, लेकिन एक जनवरी से यह व्यवस्था की जा रही है कि ऑन लाइन इंट्री हो. बैठक में कहा गयाकि कार्यों को ससमय निबटाया जाये. पुलिस के कार्य से लोगों के मन में यह भाव पैदा होने चाहिए कि पुलिस उनके लिए काम कर रही है.
कोई भी परेशानी हो, तत्काल लोग अपने परेशानी पुलिस को बताये, ऐसा वातावरण तैयार करने की जरूरत है. जनता से जोफीडबैक प्राप्त होंगे उसके आधार पर निर्णय भी लिये जायेगे. जहां सुधार की जरूरत है, वहां तत्काल सुधार भी किया जायेगा. बैठक में सार्जेंट मेजर समीर कुमार महतो, सार्जेंट कुमार प्रणव कुमार, अजीत कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.