राजीव बने जीएलए कॉलेज के अध्यक्ष
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद पहली बार हुए छात्र संघ के चुनाव का परिणाम गुरुवार को आया. मेदिनीनगर के गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज व जनता शिवरात्रि कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आंधी चली.... विपक्षियों को चुनाव में धूल चटाते हुए अभाविप के उम्मीदवारों ने दोनों कॉलेज के सभी सीटों पर […]
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद पहली बार हुए छात्र संघ के चुनाव का परिणाम गुरुवार को आया. मेदिनीनगर के गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज व जनता शिवरात्रि कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आंधी चली.
विपक्षियों को चुनाव में धूल चटाते हुए अभाविप के उम्मीदवारों ने दोनों कॉलेज के सभी सीटों पर अपने जीत दर्ज की. किसी भी पद पर कोई विपक्षी अभाविप के उम्मीदवारों के आगे टिक नहीं सका. हालांकि चुनाव के पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अभाविप का दबदबा रहेगा. लेकिन इस तरह की अप्रत्याशित जीत होगी, इसका अनुमान लोगों को नहीं था. लेकिन जब आज वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम आया, तो अभाविप छात्र संघ के चुनाव में किंग बन कर उभरा. जीएलए कॉलेज पलामू का शैक्षणिक स्तंभ माना जाता है. इस कॉलेज का चुनाव छात्र संगठनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय था. इस कॉलेज में अभाविप ने जोर लगाया ही था एनएसयूआइ व राजद छात्र मोरचा अभाविप को शिकस्त देने के लिए गंठबंधन किया था.
झारखंड छात्र मोरचा और आजसू ने भी कुछ पदों के लिए उम्मीदवार उतारे थे. जीएलए कॉलेज में पांच पदों के लिए चुनाव हुआ था. इसमें कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव अभाविप के राजीव रंजन देव पांडेय ने जीता. राजीव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप कुमार को 718 मतों के अंतर से हरा कर रिकॉर्ड दर्ज किया. राजीव रंजन देव पांडेय को 1079 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप कुमार को 361 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर अभाविप के उम्मीदवार शिवपूजन कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. शिवपूजन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभय पासवान को 235 मतों के अंतर से हराया. शिवपूजन को 638 और अभय को 403 मत मिले. सचिव पद पर अभाविप के धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार ठाकुर को 195 मतों से हराया.
धर्मेंद्र को 659 और सतीश कुमार ठाकुर को 464 मत मिला. उप सचिव के पद पर अभाविप के उम्मीदवार चांदनी कुमारी ने राजद छात्र मोरचा की उम्मीदवार ममता कुमारी को 431 मतों से हराया. चांदनी को 898 व ममता को 467 मत मिले. इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर अभाविप के आशुतोष कुमार तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल कुमार को 302 मतों से हराया. आशुतोष को 742 और अनिल को 440 मत मिले.
