विश्रामपुर व रेहला में निकला जुलूस

विश्रामपुर/रेहला : शहादत का पर्व मुहर्रम को लेकर गुरुवार को विश्रामपुर व रेहला में मातमी जुलूस निकाला गया. झंडे व आकर्षक ताजिया-सिपड़ के साथ निकले गये जुलूस में लगभग पूरे शहर का भ्रमण किया. जुलूस में शामिल लोग या हसन या हुसैन या अली… जैसे नारे बुलंद कर रहे थे. बैंड बाजा व ताशा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:29 AM
विश्रामपुर/रेहला : शहादत का पर्व मुहर्रम को लेकर गुरुवार को विश्रामपुर व रेहला में मातमी जुलूस निकाला गया. झंडे व आकर्षक ताजिया-सिपड़ के साथ निकले गये जुलूस में लगभग पूरे शहर का भ्रमण किया. जुलूस में शामिल लोग या हसन या हुसैन या अली… जैसे नारे बुलंद कर रहे थे.
बैंड बाजा व ताशा के साथ लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद कर रहे थे. रेहला शुक्र बाजार में डंडिला काला, गुरहा, गोदरमा, निमिताड़ी, सौबौन, घोरडीहा, कमता सहित कई गांवों के ताजिया का मिलान हुआ. युवाओं ने जुलूस के दौरान कई कर्तव्य दिखाये. जुलूस में गढ़वा जिला पार्षद फिरोज खान, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नाजमुद्दिन नूरी, मनउवर खान, आलम अंसारी, प्रो फरीद खान, सुहैल अख्तर, गुड्डू, थाना प्रभारी अरविंद सिंह, एसएम एस्ले, मनोज शुक्ला सहित कई लोग शामिल हुए. इधर विश्रामपुर में प्रखंड मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नेतृत्व में मुहर्रम का मातम जुलूस निकाला गया.
बिश्रामपुर डाकबंगला परिसर में डीहरिया, दर्जी मुहल्ला, काविलासी, कोशियार, उरसुला, झगरुआ सहित दर्जन भर गांव के ताजिया का मिलन हुआ. जुलूस का सफल नेतृत्व कमेटी के सरपरस्त नइमुद्दीन अंसारी, सदर माजमुद्दीन अंसारी, समसेर आलम, ज्ञासुदिन अंसारी, मोजोब अंसार,असफाक अहमद सहित पूरी कमेटी ने किया. विश्रामपुर के दर्जी मुहल्ला में आपत्ति जनक गाने व नारों से बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ता भड़क गये.
लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें शांत कराया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आवेदन के साथ भड़काऊ गाने व नारों का रिकॉडिंग भी पुलिस को सौंपा. थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दर्जी मुहल्ला जा कर लोगों को भड़काऊ नारे व गाने जा कैसेट नहीं बजाने का निर्देश दिया. तब जाकर बजरंगदल के कार्यकर्ता शांत हुए.