झारखंड : आबुन जंगल में 5 किलो के दो प्रेशर कुकर बम बरामद

पांकी : पांकी थाना क्षेत्र के आबुन जंगल से गुरुवार को दो प्रेशर कुकर बम बरामद किये गये हैं. जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त सर्च अभियान में यह बड़ी सफलता हासिल की गयी है. नक्सलियों ने आबुन जंगल में जमीन के अंदर छिपा कर पांच किलो वजन के दो प्रेशर कुकर बम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 2, 2016 2:48 PM

पांकी : पांकी थाना क्षेत्र के आबुन जंगल से गुरुवार को दो प्रेशर कुकर बम बरामद किये गये हैं. जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त सर्च अभियान में यह बड़ी सफलता हासिल की गयी है. नक्सलियों ने आबुन जंगल में जमीन के अंदर छिपा कर पांच किलो वजन के दो प्रेशर कुकर बम रखे थे. इस इलाके में पुलिस कुछ समय से लगातार सर्च अभियान चला रही है. इसी क्रम में ये दोनों बम बरामद हुए. अगर यह बम बरामद नहीं होता तो नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल हो जाते.

बम बरामदगी के बाद बम निरोधक दस्ता समय पर पहुंचा और दोनों बमों को डिफ्यूज किया. दो दिन पहले भी इस इलाके में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये थे. इनमें आईआईडी बनाने के सामान, केन बम, सिलेंडर बम आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version