जिले के विभिन्न विद्यालयों में गणित व विज्ञान के 78 शिक्षकों ने दिया योगदान
जिले के विभिन्न विद्यालयों में गणित व विज्ञान के 78 शिक्षकों ने दिया योगदान
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षकों ने गुरुवार को योगदान दिया. 16 सितंबर को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक के बाद योगदान कराने का निर्देश पलामू डीसी ने दिया था. इसके पूर्व शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यालयों में योगदान करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया है. डीएसइ संदीप कुमार ने बताया कि वर्ग छह से आठ के लिए गणित व विज्ञान विषय के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए राज्य सरकार ने लगातार शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है, ताकि बेहतर शिक्षा का माहौल स्थापित हो. विभिन्न विद्यालयों में गणित व विज्ञान के शिक्षक के कमी के कारण विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित हो रही थी. शिक्षकों की नियुक्ति के बाद गुणवत्तायुक्त शिक्षा बच्चों को मिल सकेगा. प्रखंड के जिन विद्यालयों में शिक्षकों ने दिया योगदान जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड के केवटबार विद्यालय में मोहाफीज अंसारी, बारालोटा हरिजन टोला में अंकिता त्रिपाठी, बहलोलवा में मनिता कुशवाहा, सरजा में अभिषेक चौबे,चुकरू में भास्कर अभिषेक, लहसुनिया में रणविजय सिंह, पोखराहा कला में ज्योति पाठक, चैनपुर प्रखंड के लोकेया में रंजीत कुमार शर्मा, खरोह में कन्हैया तिवारी, बभंडी में रविकांत सिंह, शाहपुर में विवेक कुमार घोषल, बरांव में अनु कुमारी,चैनपुर में अवधेश प्रसाद, पाटन प्रखंड के हिसरा बरवाडीह में सुभाष कुमार संत, हेसला में सुरेंद्र कुमार पांडेय, तीसीबार में श्रवण कुमार पासवान, बसदह यादव टोला में सुनील कुमार पासवान, कोल्हुआ में रवींद्र कुमार, कांकेकला में अमोद कुमार पांडेय, रबदी में शेखर सतकेतु, लेस्लीगंज प्रखंड के रजहरा में मिश्रानंद महतो, नौडीहा में मोहम्मद मोज्जफर कमाल अंजुम, सोंस में विमलेश कुमार मिश्रा, पांडू प्रखंड के रबरा में विजय कुमार, ढांचाबार में अजय प्रसाद गुप्ता, सतबरवा प्रखंड के चपरना में अजीत कुमार सिंह, दुलसुलमा में आनंद कांदू, लोहड़ी में विजय कुमार, उंटारी रोड प्रखंड के चेचरिया में ऋषिकेश चौधरी,कुल्ही में लाल बाबू दास, नौडीहा बाजार प्रखंड में मनोज कांत, कवलभितिहरवा में प्रभाकर चौबे, सिंघना में प्रेमरंजन पांडेय, पांकी के हरैया में मिथिलेश कुमार दुबे, डंडारकला में पंकज कुमार सिंह,होटाइ में चिंतामणी महतो, वैदा में सुधीर कुमार ठाकुर, मदनपुर में साकेत कुमार दुबे, सगालिम में मुकेश कुमार पांडेय, रामगढ प्रखंड के उलमान में विनय कुमार यादव, छितरा में रौशन कुमार पांडेय, छतरपुर प्रखंड के मदनपुर में आशुतोष कुमार तिवारी,कचनपुर में कालीचरण तिवारी, रामगढ में कमलेश कुमार पांडेय, काला पहाड़ में श्वेता कुमारी, बगैया में प्रीति सिंह, अरर में अनिता कुमारी, रुदवा में बिरेंद्र गुप्ता, बारा बेस्ट में शोभारानी गुप्ता, गोसाईडीह में पंकज कुमार, मनातू प्रखंड के चकबरका टोला में देवेश कुमार पांडेय,धुमखंड में सुशील कुमार सिंह, वंशीखुर्द बंसा में कुमारी अर्पणा, पड़वा प्रखंड के मझिगांव में अमित कुमार सिंह, छेछौरी में सतीश कुमार मेहता, लामीपतरा में राजीव रंजन कुमार, हैदरनगर में अनामिका कुमारी, मनीषा कुमारी, हरिहरगंज प्रखंड के मखताब में अभिमन्यु दुबे, कुल्हया में आलोक कुमार पांडेय, सिरयरभूका में राजकुमार सिंह, हुसैनाबाद प्रखंड के बुधुवा में रेखा कुमारी, गम्हरिया में तारकेश्वर महतो, नावाडीह में कृष्ण कुंदन तिवारी, पोखरा पर जिनत जहान, चक्रकस्तुरी में संतोष कुमार सिंह,कुड़वा कला में अनुज कुमार, नावाबाजार प्रखंड के ताली में राकेश कुमार दुबे, करचा में बीरेंद्र कुमार गिरी, तरहसी प्रखंड के ताल में पूजा अग्रवाल, पसहर में किरण कुमारी, पीपरा के मधुबाना में किरण दुबे, विश्रामपुर के सबोना में अब्दुल खालिक, पांडेयपुर में समीर सौरभ, झगरूआ में किशोरी उपाध्याय, मोहम्मदगंज प्रखंड के सबनवा में मोहम्मद अली जान अंसारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
