नक्सलवाद को करेंगे नियंत्रित

मेदिनीनगर : सीआरपीएफ के कमांडेंट रमेश कुमार ने कहा है कि नक्सलवाद पर नियंत्रण के लिए सीआरपीएफ प्रतिबद्ध है. इस दिशा में जवान पूरी निष्ठा से लगे हैं. वह चियांकी में शनिवार को सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चियांकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 9:24 AM
मेदिनीनगर : सीआरपीएफ के कमांडेंट रमेश कुमार ने कहा है कि नक्सलवाद पर नियंत्रण के लिए सीआरपीएफ प्रतिबद्ध है. इस दिशा में जवान पूरी निष्ठा से लगे हैं. वह चियांकी में शनिवार को सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चियांकी कृषि केंद्र के सह निदेशक डीएन सिंह ने कहा कि देश की रक्षा में वीर जवानों के शौर्य को भुलाया नहीं जा सकता. देशभक्ति व देशप्रेम की भावना इन जवानों में प्रबल होती है. यही वजह है कि देश की रक्षा के लिए जवान तत्पर रहते हैं.
मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट रमेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करने के बाद कहा कि मध्यप्रदेश के नीमच में वर्ष 1991 में सीआरपीएफ के 112वीं बटालियन की स्थापना की गयी थी.
जिस उद्देश्य को लेकर इसकी स्थापना की गयी थी, उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए बटालियन के जवानों ने अपनी पूरी ऊर्जा लगा दी. जवानों की वीरता के कारण ही इस बटालियन को कई पुरस्कार भी मिले हैं. साथ ही देश में शांति व्यवस्था कायम करने में इस बटालियन महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इस दिशा में जवान पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं.