श्याम भक्तों का समिति ने किया स्वागत

मेदिनीनगर : श्रीश्याम मित्र मंडल के नेतृत्व में श्यामभक्तों ने निशान के साथ शोभायात्रा निकाली थी. शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से निकाली गयी थी. शोभायात्रा में शामिल श्यामभक्तों ने निशान के साथ भजन-कीर्तन करते हुए बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया. आढ़त रोड में मारवाड़ी अग्रवाल सेवा समिति ने शोभायात्रा में शामिल सभी श्यामभक्तों का स्वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 10:43 PM
मेदिनीनगर : श्रीश्याम मित्र मंडल के नेतृत्व में श्यामभक्तों ने निशान के साथ शोभायात्रा निकाली थी. शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से निकाली गयी थी. शोभायात्रा में शामिल श्यामभक्तों ने निशान के साथ भजन-कीर्तन करते हुए बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया. आढ़त रोड में मारवाड़ी अग्रवाल सेवा समिति ने शोभायात्रा में शामिल सभी श्यामभक्तों का स्वागत किया. समिति के सदस्यों ने श्यामभक्तों के बीच ठंडा पानी व ठंडा पेयजल का वितरण किया.
इस सेवा कार्य में समिति के कृष्ण कुमार केजरीवाल, विजय सावडियां, पप्पू सर्राफ, सुशील लाठ, बबलू अग्रवाल, निमामी शंकर तिवारी, अनुप खेतान, कौशल उदयपुरी, अंशुल उदयपुरी, गुड्डू मुरारका, मुरारी गोयल सहित कई सदस्य सक्रिय थे. विजय सावडियां ने बताया कि समिति द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है. समिति के लोग इस तरह के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.