मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

मेदिनीनगर : शनिवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन के छह नंबर लाइन पर मालगाड़ी का एक डब्बा बेपटरी हो गया. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि दो नंबर प्लेटफॉर्म से कुछ महिलाएं लकड़ी पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन को आता देख, वे लोग पटरी पर ही लकड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 8:29 AM
मेदिनीनगर : शनिवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन के छह नंबर लाइन पर मालगाड़ी का एक डब्बा बेपटरी हो गया. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि दो नंबर प्लेटफॉर्म से कुछ महिलाएं लकड़ी पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन को आता देख, वे लोग पटरी पर ही लकड़ी फेंक कर चली गयी. इसी लकड़ी पर मालगाड़ी का 20 बोगी का चक्का चढ़ गया, जिसके कारण वह बेपटरी हो गयी.
इस मामले में रेलवे के यातायात निरीक्षक एके सिन्हा का कहना है कि घटना का कारण क्या है, यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा.
सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि 42 बोगी वाला मालगाड़ी चोपन से चावल लेकर आया था, उसके बाद वह फिर से चोपन जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. इस घटना के बाद रेल प्रशासन मालगाड़ी को दुरुस्त करने में लगी है. इधर आरपीएफ का कहना है कि छह नंबर लाइन कमजोर हो गया है. किसी ने शरारत से लकड़ी का बंडल लाइन पर फेंक दिया, जिसके कारण यह घटना घटी है.