जपला डाक घर में जमा होगा बिजली बिल : अधीक्षक

जपला डाक घर में जमा होगा बिजली बिल : अधीक्षक फोटो कैप्सन 3 डॉक अधीक्षक व अन्य प्रतिनिधि हुसैनाबाद (पलामू) : पलामू डाक अधीक्षक एसएन सिंह ने वाषिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जपला मुख्य डॉक घर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉक कर्मियों को कई निर्देश दिया . लेखा पुस्तिका की जांच की . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:37 PM

जपला डाक घर में जमा होगा बिजली बिल : अधीक्षक फोटो कैप्सन 3 डॉक अधीक्षक व अन्य प्रतिनिधि हुसैनाबाद (पलामू) : पलामू डाक अधीक्षक एसएन सिंह ने वाषिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जपला मुख्य डॉक घर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डॉक कर्मियों को कई निर्देश दिया . लेखा पुस्तिका की जांच की . ग्राहकों को मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली. ग्राहकों को बताया की जपला मुख्य डाक घर में बिजली बिल भी जमा कर सकेंगे. निर्धारित तिथि के पूर्व कभी भी बिल जमा किया जा सकता है. तिथि समाप्ति के बाद बिल जमा नहीं होगा. उन्होंने बताया की मेदिनीनगर मुख्य डाक घर से हरिद्वार से गंगा जल की बिक्री की जा रही है. जबकि जपला मुख्य डाक घर में सोलर लैंप बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्राहक इसकी सेवा ले सकते हैं. मौके पर डाक निरीक्षक अमर प्राप्त सिंह, जपला मुख्य डाक घर के उप डाकपाल अरविंद ओझा ,डाक सहायक सुकेश कुमार ,राकेश कुमार ,नुसरत खातुन,उमेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.