हर हाल में राकें पत्थर-बालू का अवैध उत्खनन : सीएस

हर हाल में राकें पत्थर-बालू का अवैध उत्खनन : सीएसमुख्य सचिव ने सभी डीसी-एसपी को लिखा पत्र पत्थर-बालू तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स को दें पुलिस बलवरीय संवाददाता, रांचीमुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य के सभी डीसी-एसपी को एक पत्र लिख कर कहा है कि पत्थर और बालू के अवैध उत्खनन और कारोबार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:07 PM

हर हाल में राकें पत्थर-बालू का अवैध उत्खनन : सीएसमुख्य सचिव ने सभी डीसी-एसपी को लिखा पत्र पत्थर-बालू तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स को दें पुलिस बलवरीय संवाददाता, रांचीमुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य के सभी डीसी-एसपी को एक पत्र लिख कर कहा है कि पत्थर और बालू के अवैध उत्खनन और कारोबार पर रोक लगायें. इसे रोकने के लिए जिलों में गठित टास्क फोर्स को सक्रिय करने काे कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि टास्क फोर्स को जरूरत के मुताबिक स्थायी तौर पर पुलिस बल उपलब्ध कराया जाये, ताकि टास्क फोर्स सूचना मिलने के तुरंत बाद ही कार्रवाई शुरू कर दे. सूचना के बाद टास्क फोर्स को पुलिस बल का इंतजार करना नहीं पड़े. पत्र के मुताबिक, सरकार को इस तरह की सूचना मिली है कि जिलों में पत्थर और बालू का अवैध उत्खनन और कारोबार चल रहा है. इसे रोकने के लिए जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा त्वरित व कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है. इसलिए इस अवैध कारोबार पर हर हाल में रोक लगाया जाये.