बीडीओ ने किया योजनाओं का निरीक्षण

हैदरनगर (पलामू) : प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम ने हैदरनगर पश्चिमी पंचायत की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये गये 20 शौचालय को देखा. उनके साथ अभियान के प्रखंड संयोजक व जल सहिया भी थे. बीडीओ ने लाभुकों को बताया कि उन्हें सरकार 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:11 AM
हैदरनगर (पलामू) : प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम ने हैदरनगर पश्चिमी पंचायत की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये गये 20 शौचालय को देखा. उनके साथ अभियान के प्रखंड संयोजक व जल सहिया भी थे. बीडीओ ने लाभुकों को बताया कि उन्हें सरकार 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए दे रही है.
अगर वह चाहें तो मेहनत मजदूरी कर बेहतर शौचालय का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने बनाये गये शौचालय को सही बताते हुए संतोष जताया. संयोजक व जल सहिया को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण के लिए जरूरतमंद लोगों का चयन करें. चयन के उपरांत उनके द्वारा गड्ढे खोदने के बाद प्रथम किस्त का भुगतान किया जायेगा. बीडीओ ने भाई बिगहा में 13 वें वित्त द्वारा निर्मित नाली का भी निरीक्षण किया. निर्माण पर भी संतोष जताया.
श्री आलम ने कहा कि जो भी योजनाएं हों, वह जनोपयोगी हों व उनपर सही ढंग से काम हो. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य पंचायतों में भी पूर्ण व चल रही योजनाओं का वह स्वयं या पर्यवेक्षक के माध्यम से निरीक्षण करायेंगे.