पुतुल ने जनसंपर्क कर मांगा वोट

पुतुल ने जनसंपर्क कर मांगा वोटबालूमाथ. बालूमाथ पश्चिमी जिप प्रत्याशी पुतुल देवी ने समर्थकों के साथ बालूमाथ, बालू, चेताग, धाधु, झाबर समेत कई गांवों का भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो बालूमाथ का चहुंमुखी विकास करूंगी. जनसंपर्क में जयराम उरांव, जीतू उरांव, राजदेव उरांव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:41 PM

पुतुल ने जनसंपर्क कर मांगा वोटबालूमाथ. बालूमाथ पश्चिमी जिप प्रत्याशी पुतुल देवी ने समर्थकों के साथ बालूमाथ, बालू, चेताग, धाधु, झाबर समेत कई गांवों का भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो बालूमाथ का चहुंमुखी विकास करूंगी. जनसंपर्क में जयराम उरांव, जीतू उरांव, राजदेव उरांव, जुनैद अनवर, कृष्णा यादव, राजभूषण भगत, मो शमीम, मो शाहनवाज, मो मोजम्मिल, मीनू समेत दर्जनों समर्थक शामिल थे.