गरीब व किसानों के हित में काम होगा : किरण
गरीब व किसानों के हित में काम होगा : किरणफोटो 30 डालपीएच 18कैप्सन-जनसंपर्क में किरण शुक्ला व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर के उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र प्रत्याशी के किरण शुक्ला ने जिप क्षेत्र का तूफाानी दौरा किया. श्रीमती शुक्ला सोमवार जमुने, चिडियाटांड, बडकागांव,कुभ्महार टोला, पाल टोला, बारोलोटा, रजवाडीह में जनसंपर्क चलाया. उन्होंने डोर-टू-डोर से मतदाताओं से मिलकर […]
गरीब व किसानों के हित में काम होगा : किरणफोटो 30 डालपीएच 18कैप्सन-जनसंपर्क में किरण शुक्ला व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर के उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र प्रत्याशी के किरण शुक्ला ने जिप क्षेत्र का तूफाानी दौरा किया. श्रीमती शुक्ला सोमवार जमुने, चिडियाटांड, बडकागांव,कुभ्महार टोला, पाल टोला, बारोलोटा, रजवाडीह में जनसंपर्क चलाया. उन्होंने डोर-टू-डोर से मतदाताओं से मिलकर अंगूठी छाप पर मुहर लगाकर अपार मतों से विजयी बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि जनता भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोग स्वयं उनका प्रचार-प्रसार कर रहे है. उन्होंने कहा कि जनता का साथ मिला,तो बेहतर विकास का वातावरण क्षेत्र में बनायेंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली के लिए हर गांव व टोला में काम होगा. गरीब, जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र का जो हालात है उसे मिलकर बदलेंगे. श्रीमती शुक्ला ने कहा कि जनता ने मतदान करने के लिए मन चुकी है. जनता किसी के बहकावे में आने वाली नही है. जनसंपर्क में रामप्रवेश मिश्रा, अमित कुमार मिश्रा, अंजनी मिश्रा, ब्रजमोहन मिश्रा, रमेश मिश्रा, अजय यादव, ऋषि मिश्रा, कन्हाई प्रजापति, ललिता देवी, कमलकांत मिश्रा, रुकमणि देवी, देवेंती मिश्रा, मुरारी मिश्रा, सुमारू शुक्ला, अभिषेक तिवारी, नवीन शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, चंद्रमणि पांडेय, पप्पू तिवारी, राकेश चौबे, नवीन पांडेय, मुकुल पांडेय सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
