पड़वा के विकास के लिए सुधा ने मांगा वोट

पड़वा के विकास के लिए सुधा ने मांगा वोट फोटो-26 डालपीएच-28कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में सुधा देवीपड़वा(पलामू). पड़वा जिप सदस्य पद के प्रत्याशी सुधा देवी ने गुरुवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से पडवा प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिए डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती देवी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:38 PM

पड़वा के विकास के लिए सुधा ने मांगा वोट फोटो-26 डालपीएच-28कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में सुधा देवीपड़वा(पलामू). पड़वा जिप सदस्य पद के प्रत्याशी सुधा देवी ने गुरुवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से पडवा प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिए डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती देवी ने कहा कि क्षेत्र दौरा के क्रम में लोगों ने जो स्नेह प्यार दिया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है. इस बार निश्चित रूप से परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना समर्थन देती है तो किसानों के हितों में विशेष रूप से काम किया जायेगा, क्योंकि जब किसानों के खेतों में हरियाली नहीं आयेगी तब तक किसान खुशहाल नहीं होंगे और जब तक किसान खुशहाल नहीं होंगे, तब तक समाज खुशहाल नहीं होगा. उन्होंने लोगों से पडवा के विकास के लिए मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में पवन सिंह, रामाधार सिंह, महाराणा प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, उपेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, नागेंद्र मिश्रा, रामव्रत बैठा सहित कई लोग शामिल थे.