पहली अक्तूबर से महंगाई भत्ते की नयी दर लागू

पहली अक्तूबर से महंगाई भत्ते की नयी दर लागू वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने पहली अक्तूबर से परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की नयी दर लागू कर दी है. नयी दर अब झारखंड सरकार की तरफ से घोषित 77 उद्यम और संस्थानों में नियोजित कर्मियों के लिए लागू की गयी है. सरकार ने परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:30 PM

पहली अक्तूबर से महंगाई भत्ते की नयी दर लागू वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने पहली अक्तूबर से परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की नयी दर लागू कर दी है. नयी दर अब झारखंड सरकार की तरफ से घोषित 77 उद्यम और संस्थानों में नियोजित कर्मियों के लिए लागू की गयी है. सरकार ने परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर को अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय किया है. सरकार की तरफ से यह दर दैनिक आधार और मासिक आधार पर तय किया गया है. इसकी गणना जनवरी 2015 से लेकर जून 2015 के आधार पर की गयी है. सरकार की तरफ से तय किया गया है कि 210 रुपये प्रति दिन कमानेवाले मजदूरों के लिए 2.47 रुपये प्रति दिन परिवर्तनशील डीए नियोक्ता को देना होगा. 210 रुपये कमानेवाले को 2.59 रुपये, 290 रुपये कमानेवालों को 3.42 रुपये और 335 रुपये या इससे अधिक कमानेवाले मजदूरों के लिए 3.95 रुपये का डीए कंपनी वालों को देना होगा. इसके अलावा मासिक आधार पर 5460 रुपये पानेवाले कर्मियों को और 64.42 रुपये, 5720 रुपये अर्जित करनेवालों को 67.50 रुपये, 7540 रुपये कमानेवालों को 88.75 रुपये और 8710 या इससे अधिक का वेतन पानेवालों को 102.77 रुपये का डीए देना होगा.