बैलेट बॉक्स वज्रगृह में जमा

बैलेट बॉक्स वज्रगृह में जमासदर व चंदवा प्रखंड में रविवार को संपन्न हुआ था मतदानवज्रगृह में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था23 लेट 5-मतपेटी लेकर आते मतदानकर्मी, 23 लेट 6- राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह.लातेहार. रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार को सभी मतदान केंद्रों का बैलेट बॉक्स शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:30 PM

बैलेट बॉक्स वज्रगृह में जमासदर व चंदवा प्रखंड में रविवार को संपन्न हुआ था मतदानवज्रगृह में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था23 लेट 5-मतपेटी लेकर आते मतदानकर्मी, 23 लेट 6- राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह.लातेहार. रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद सोमवार को सभी मतदान केंद्रों का बैलेट बॉक्स शहर के बानपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह में जमा कर दिया गया है. लातेहार व लोहरदगा सीमा पर स्थित मतदान केंद्रों के बैलेट बॉक्स को रविवार को कलस्टर तक ले आया गया था. सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच बैलेट बॉक्स को वज्रगृह तक पहुंचाया गया. उपायुक्त बालमुकुंद झा, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि वज्रगृह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.