साइबर फ्राड कर मजदूर के खाते से 61 हजार की निकासी

मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र का लटपौरी गांव के मजदूर डब्लू राम के बैंक खाते से 61 हजार की निकासी कर ली गयी.

By DEEPAK | September 9, 2025 10:24 PM

मोहम्मदगंज. मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र का लटपौरी गांव के मजदूर डब्लू राम के बैंक खाते से 61 हजार की निकासी कर ली गयी. साइबर फ्रॉड से करने का मामला प्रकाश में आने के बाद भुक्तभोगी मजदूर डब्लू ने बैंक के अधिकारियों से बात की.उसने बताया कि वह मुंबई में मजदूरी करने गया है. आठ व नौ सितंबर को उसके बैंक खाता से बगैर ओटीपी व अन्य प्रोसेस के बावजूद पैसा की निकासी हो गयी. घटना के बाद वह मुंबई से घर मोहम्मदगंज आने के लिए चल दिया है. उसका बैंक खाता मोहम्मदगंज में है. पिता लक्ष्मण राम को इस मामले में सूचना देकर बैंक प्रबंधक से आग्रह कर निकासी पर मंगलवार को खाता को होल्ड कराया है. साथ ही निकासी का डिटेल प्राप्त किया गया. दो बार मे खाता से आठ अगस्त को 25 हजार व नौ अगस्त को 41 हजार की निकासी का मैसेज मिलने पर उसे साइबर ठगी का पता चला . कुल दो बार में खाता से 61 हजार की निकासी होने के बाद डब्लू राम व उसके परिजन परेशानी में है. पीड़ित परिजन मेदिनीननगर स्थित साइबर थाना में आवेदन देने की बात कही है.साथ ही राशि की रिकवरी की उम्मीद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है