होंजर में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

होंजर में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर14 चांद 2 : जांच करते चिकित्सक.हेरहंज. प्रखंड के होंजर गांव में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें 45 मलेरिया पीड़ित का इलाज डॉ अशोक कुमार ने किया. लैब टेक्नीशियन निरंजन कुमार व पंकज कुमार ने रक्त जांच की. रक्त जांच में एक भी मलेरिया के रोगी नहीं पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:14 PM

होंजर में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर14 चांद 2 : जांच करते चिकित्सक.हेरहंज. प्रखंड के होंजर गांव में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें 45 मलेरिया पीड़ित का इलाज डॉ अशोक कुमार ने किया. लैब टेक्नीशियन निरंजन कुमार व पंकज कुमार ने रक्त जांच की. रक्त जांच में एक भी मलेरिया के रोगी नहीं पाये गये. डॉ अशोक ने बताया कि यह वायरल प्रकोप है पर रक्त जांच करना जरूरी था. उन्होंने लोगों से घर व आसपास साफ-सफाई रखने की बात कही है.